राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
- राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
अम्बेडकरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम/वीवी पैट तथा वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी लोगों द्वारा पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए अलग अलग बेयर हाउस के कमरे में जा कर उसमें रखी मशीनों का निरीक्षण किया गया। उपस्थित प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा इस पर संतुष्टि जताई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से कराया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य व्यवस्थाएं देखी गई। सभी व्यवस्थाएं मौके पर ठीक-ठाक पाई गई। निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल,परियोजना दिलीप सोनकर,भाजपा,सपा,बसपा,कांग्रेस,कम्युनिस्ट पार्टी तथा अपना दल के प्रतिनिधि तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।