राजकीय हाईस्कूल जहांगीरगंज परिसर में कैरियर गाइडेंस मेले का हुआ आयोजन
अंबेडकरनगर। जहांगीरगंज राजकीय हाईस्कूल विद्यालय परिसर में कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन कई गतिविधियों के बीच किया गया। भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष रहे,देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस अवसर पर आयोजित इस कैरियर गाइडेंस मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित राजकीय हाई स्कूल कम्हरिया सहित कई अन्य राजकीय विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्य रह चुके सम्प्रति सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य वंश बहादुर द्वारा विशिष्ट अतिथि स्वरूप उपस्थित राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष व राजकीय हाई स्कूल रामगढ़ के प्रधानाचार्य यदुनाथ प्रसाद यादव एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जहाँगीरगंज की प्रधानाध्यापिका सुमन पाण्डेय व राजकीय हाई स्कूल कम्हरिया के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय वर्मा द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव के साथ माँ सरस्वती एवं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए किया गया। कैरियर गाइडेंस के इस मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान एवं गृहविज्ञान तथा अन्य विषयों पर आधारित मॉडलोंध्प्रतिदर्शों की प्रदर्शनी भी लगाई गई,जिसकी अतिथियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। मेला महोत्सव में कैरियर गाइडेंस सन्दर्भ में बच्चों को बताते हुए मुख्य अतिथि वंश बहादुर ने कैरियर चयन में विद्यार्थियों की रुचियों पर बल दिया। दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ संकल्पित भाव से श्रम साधना के बलबूते हम अपने भविष्य के चयन में अच्छी सफलता अर्जित कर सकते हैं,यह बात विशिष्ट अतिथि यदुनाथ प्रसाद यादव ने कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय जहाँगीरगंज की प्रधानाचार्या सुमन पाण्डेय ने शिक्षा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को आदर्श स्वरूप देते हुए उसे भविष्य चयन (व्यवसाय चयन) के किसी भी क्षेत्र में उपयोगी बनाने की शिक्षा बच्चों को दी। पाण्डेय ने कहा कि किसी भी व्यवसाय क्षेत्र में पदार्पण करने वाले बच्चों में आज अनुशासन व उच्च चारित्रिक गुणों के होने की अनिवार्यता है। समारोह में राजकीय हाईस्कूल कम्हरिया के प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने भी अपने विचार रखे। अन्त में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथि गणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए,बच्चों को भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जीवन विषय में विस्तार से बताते हुए कैरियर गाइडेंस सन्दर्भ में चर्चा के दौरान प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों की अभिरुचियों के मुताबिक उन्हें मार्गदर्शित कर कैरियर के उच्चादर्शों पर ले जाते हुए उनका जीवन सजाना-संवारना अभिभावकों तथा शिक्षकों का स्वस्थ देश समाज सृजन सन्दर्भ में परं दायित्व है,जिसका कि बखूबी निर्वहन किया जाना चाहिए। मेले में हर्षित, आकाश,अंश,अभ्यास, रुचिका व श्वेता के मॉडल काफी सराहे गये। प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा आयोजित इस कैरियर गाइडेंस मेले के नोडल शिक्षक मुकेश कुमार एवं सह नोडल प्रदीप कुमार वर्मा रहे।