Ayodhya

राजकीय हाईस्कूल जहाँगीरगंज के बच्चों में स्वेटर वितरित

 

अंबेडकरनगर। सर्दी की ठिठुरन से बचाव के लिए राजकीय हाईस्कूल जहाँगीरगंज में प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिये स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया। हाईस्कूल प्री बोर्ड तथा कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा के समापन अवसर पर समारोह पूर्वक प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय जहाँगीरगंज की प्रधानाध्यापिका सुमन पाण्डेय के हाथों कक्षा 9 व 10 के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को स्वेटर सुलभ कराया गया। शान्ती, तनिशा, अंशिका, प्रतिज्ञा, संजू, खुशी, रबीना ,शिवानी, रुचिका, रतन, ऋतु, अजय, रंजीत, अभिजीत, अंकुर, किशन, गुलशन, मनदीप, शिवम, प्रियांशु, विनीत आदि अनेक छात्र-छात्राएं स्वेटर प्राप्त कर मुदित दिखे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुमन पाण्डेय ने बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश ले अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश समाज में नाम रोशन करने की बात कही। वहीं प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव ने हाईस्कूल के विद्यार्थियों को पूरी लगन के साथ परीक्षा की तैयारी के लिए सतत अभ्यास करने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार, राम जतन वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!