राजकीय हाईस्कूल जहाँगीरगंज के प्रधानाचार्य ने छात्रों संग की शैक्षिक यात्रा
अम्बेडकरनगर। राजकीय हाईस्कूल जहाँगीरगंज के कक्षा 9 व 10 के 110 छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत समग्र शिक्षा के तहत प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव तथा शिक्षक मुकेश कुमार, राम जतन वर्मा, प्रदीप वर्मा के साथ गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय गोरखपुर एवं शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान गोरखपुर की शैक्षिक अध्ययन यात्रा की गई। 11 दिसम्बर को अध्ययन यात्रा के लिए उत्साहित होकर निकले विद्यार्थियों ने इस दौरान मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी संसाधन केन्द्र, कम्प्यूटर साइंस एवं इन्जीनियरिंग विभाग तथा रसायन अभियन्त्रण विभाग सहित विश्व विद्यालय के अन्य अनेक विभागों के बारे में जानकारी हासिल की। प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय के बाद बच्चों का यह दल शहीद अशफाक उल्ला खाँ प्राणि उद्यान पहुँच कर वहाँ स्थित पशु-पक्षियों, जानवरों को देख अध्ययन यात्रा का आनन्द उठाया। अध्ययन यात्रा से प्राप्त जानकारियों से हर्षित बच्चे देर रात अपने विद्यालय पहुँचे,जहाँ से सभी की अपने-अपने घरों के प्रति रवानगी हुई। विद्यार्थियों की यह शैक्षिक अध्ययन यात्रा बहुत ही शिक्षाप्रद व सुखद रही।