Ayodhya

रसोई गैस कनेक्शन धारकों के ई-केवाईसी में तेजी लाएं-अविनाश सिंह

 

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इंडेन 106, एचपीसी 17, बीपीसी 50 कुल 173 लोगों ने कनेक्शन लेने के बाद अभी तक एक बार भी रिफिल नहीं कराया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एक बार भी रिफिल नहीं कराए। ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित करके उनका केवाईसी करके क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें। यदि इस अवधि में ई-केवाईसी कराते हैं तो कंपनी की तरफ से 22 दिन का कुल समय निर्धारित किया गया है। ऐसे लाभार्थी जो समय अवधि पूरा होने के बाद भी केवाईसी नहीं कराते हैं तो अंतिम चेतावनी देते हुए कनेक्शन रद्द कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी एस.के. पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, आइओसीएल सौरभ, बीपीसीएल सुनील तथा संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!