Ayodhya

यूपी के स्थापना दिवस पर प्राथमिक विद्यालय लाभापार में कार्यक्रम आयोजित

 

अम्बेडकरनगर। प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के लाभापार प्राथमिक विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवस्था पर बतौर मुख्यातिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निपुण छात्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य का गठन हुआ था। स्थापना दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय लाभापार की निपुण छात्रा आकृति पुत्री श्री गंगा शरण को प्रशस्ति पत्र देना बहुत ही खुशी की बात है। वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाशाली छात्र छात्राए जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश में अपना और अपने गुरुजनों का नाम रोशन कर रहे है।देकर सराहा गया। प्रधान अमित कुमार गौड़ ने खुशी व्यक्त की और बच्ची को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह बेटी आगे चलकर पूरे समाज का नाम रोशन करेगी। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मोहम्मद याकूब, नीलम मौर्य, कृष्ण कुमार, अजय कुमार यादव, रेखा सिंह, नीलम और मिस्लावती वर्मा का योगदान रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!