युवती पर खौलते तेल फेंकने के प्रकरण में दबंगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
टांडा,अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद में दबंगो ने एक युवती के ऊपर खौलता तेल फेंककर हमला कर दिया जिससे युवती बुरी तरह झुलस गयी युवती की माता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया। जानकारी के मुताबिक मेवाती देवी पत्नी स्व. मिठाई लाल निवासी ग्राम हसनपुर सुन्थर, पोस्ट देवीपुर ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव में दो दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी बेटी पूजा के साथ समिति के बाहरी कलाकारों के लिए संजय पुत्र श्यामलाल के साथ भोजन बना रही थी और कड़ाही में तेल डालकर पूड़ी निकाल रही थी उसी समय शोलू उर्फ अविनाश वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा निवासी ग्राम हसनपुर सुन्थर (चकसंसारीपुर) थाना को. टाण्डा,सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी बहोरापुर थाना को. टाण्डा, राज यादव पुत्र अज्ञात निवासी पकड़ी भोजपुर थाना टाण्डा,प्रदीप पुत्र मिठाईलाल निवासी चिन्तौरा थाना टाण्डा ,गुड्डू पता अज्ञात, नवनीत यादव पुत्र कुलदीप निवासी बहोरापुर थाना टाण्डा ,अपने 3-4 अन्य अज्ञात साथियों के साथ आकर गांव के प्रदीप राजभर उर्फ दीपू पुत्र रामकेवल को ढूढ़ते हुए गाली देते हुए खोजने लगे न मिलने पर मुझसे पूछा कि दीपू कहां है तो मैने बताया कि मैं नही जानती तभी सभी लोग नाराज होकर मुझे और मेरी पुत्री को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे मेरे व मेरी पुत्री के द्वारा विरोध करने पर सभी लोग आक्रोशित होकर कहने लगे कि अभी इसी कड़ाई में तुम दोनो को डाल देंगे। इतना कहते हुए कड़ाई में खौलते हुए तेल को उटाकर मेरी पुत्री पूजा के ऊपर फेंक दिये। जिससे मेरी पुत्री के दाहिने कन्धे से लेकर पैर तक आधा शरीर बुरी तरीके से जल गया है। मेरे द्वारा हल्ला गोहार करने पर शोलू उर्फ अविनाश वर्मा व उसके साथी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये मेरी पुत्री पूजा को इलाज के लिए मेडिकल कालेज सद्दरपुर भेजा गया है। वादिनी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया मामले की विवेचना व उनि. वेदप्रकाश यादव को सौंपी गयी है अविनाश वर्मा व सूरज यादव दोनो के ऊपर पांच मुकदमें पहले से दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रनि. दीपक सिंह रघुवंशी थाना टांडा,व उनि. वेदप्रकाश यादव थाना टांडा, उ.नि. जयप्रकाश यादव थाना टांडा,उनि. राकेश खरवार थाना टांडा,हेका. फूलचन्द यादव थाना टांडा, का. अजीत प्रजापति थाना टांडा,का. पिन्टू कुमार थाना टांडा तथा कास्टेबल अभय गुप्ता रहे। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्तों का न्यायालय चलान कर दिया गया है।