युवती के साथ अश्लील हरकत के मामले में दो के विरुद्ध कार्यवाही

अंबेडकरनगर। रात में खेत के लिए निकली युवती को बदनीयती से गेहूं के खेत में ले जाकर अश्लील हरकत करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने छेड़खानी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना राजी सुल्तानपुर थाना की एक गांव की है। युवती द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि 27 मार्च की रात 8 बजे वह शौच के लिए खेत में गई थी। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद कमहरिया बड़की गांव निवासी दिलीप पुत्र इंद्रजीत और रंजीत पुत्र बलविंदर मुझे पकड़ लिया। बदनीयती से गेहूं के खेत में ले जाकर छेड़खानी करने लगे। अल्लाह गुहार पर मेरा भाई कृष्णा पहुंच जिसके ऊपर इन लोगों ने रात से हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया इसी दौरान बीच बचाव के लिए दूसरा भाई पहुंचा उसके साथ भी मारपीट की गई।दोनों को गंभीर चोट आई।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त दोनों के विरुद्ध छेड़खानी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।