Ayodhya
युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज, पुलिस की जांच शुरू

जलालपुर, अंबेडकर नगर। नवयुवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मामला जलालपुर परिक्षेत्र के जैतपुर थाना अंतर्गत गांव का है। परिजनों ने दी गई तहरीर में बताया की उसकी पुत्री को ननिहाल में रहने वाला सचिन नाम का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है। परिजनों ने बताया कि युवती सुबह शौच के लिए गई थी जहाँ से उक्त युवक उसे लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी वंदना अग्रहरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही युवती को वापस ला कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।