युवती का फोटो वायरल करने के प्रकरण में युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जलालपुर,अंबेडकरनगर। एक युवती की शादी दूसरी जगह तय होने से नाराज एक युवक ने युवती के अश्लील वीडियो व फोटो सोसल मीडिया पर वायरल कर दिये। शिकायत पर कटका पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध आई टी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कटका थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस से शिकायत किया कि उस की बहन की शादी जलालपुर के एक मोहल्ले में हुई है। और विपक्षी अजय पुत्र सुखमंगल बहन का भांजा है जिस से उस का परिचय होगया और बीते तीन वर्ष से उस से बात चीत होरही थी।
इस बीच युवक ने उस से शादी करने का भी आश्वासन दिया। परंतु जब शादी का रिश्ता लेकर उस के परिजन गये तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। जिस के कारण युवती के पिता ने दूसरी जगह शादी तय कर दी। जिससे नाराज विपक्षी ने उस की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। ताकि रिश्ता टूट जाये। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजय निवासी फरीदपुर के विरुद्ध आई टी ऐक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। एससो कटका यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।