युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने और दुराचार की धमकी का अभियोग पंजीकृत

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। अश्लील वीडियो वायरल करने तथा रेप की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है। मामला जलालपुर कोतवाली का है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि बीते 26 मार्च को शाम लगभग 6ः30 बजे उसके गांव के ही युवक मोहम्मद अफजल द्वारा कस्बे से सटे छोटे तमसा नदी के छोटे पुल के पास उससे उसका फोन नंबर मांगा गया। युवती द्वारा मना करने पर आरोपी मोहम्मद अफजल द्वारा उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। दूसरे दिन भी ऐसी पुनरावृत्ति की गई तथा आरोपी द्वारा उसका रेप करने की धमकी दी गई जिस पर भयभीत पीड़िता द्वारा अपने घर बताया गया। जब पीड़िता की मां इस घटना की शिकायत आरोपी के घर करने गई तो आरोपी युवक व उसके परिजनों ने पीड़िता की माँ के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की शिकायत कोतवाली में करने पर उक्त युवक का शांति भंग में चालान कर दिया गया किंतु इसके बावजूद भी मनबढ़ युवक एवं उसके परिजनों द्वारा लगातार रास्ते में खड़े होकर युवती से छेड़छाड़ करते हुए वीडिओ वायरल करने की धमकी दी जा रही है। घटना से आज पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।