Ayodhya

युवक के साथ फरार किशोरी को पुलिस ने किया बरामद,आरोपी पर मुकदमा

जलालपुर,अंबेडकरनगर। नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने दर्ज मुकदमा के आधार नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता पाई है। प्रकरण जैतपुर थाना अंतर्गत एक गांव का था जहां की निवासिनी महिला द्वारा पुलिस को तहरीर देते हुए अपनी पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई गई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने बताया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री जो घर पर ही रहती थी। बीते बुधवार की सुबह 4 बजे उसकी पुत्री को पड़ोस का ही मनबढ़ युवक विपिन पुत्र अरुण बहला फुसलाकर गांव के बाहर बुलाया और वहां से अपनी मोटर साइकिल पर बैठा कर भगा ले गया। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी विपिन उसके घर आता जाता रहता था तथा उसकी पुत्री से बातचीत भी करता था। पीड़ित माँ ने आरोप लगाया कि इस कृत्य में ग्राम बंदीपुर निवासी नीरज भी शामिल है। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश प्रारंभ कर दी थी तथा शनिवार की सुबह लड़की को बरामद करते हुए मेडिकल तथा विधिक कार्यवाही हेतु मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!