मोहर्रम के दौरान टांडा नगर में कराए घटिया निर्माण की जांच डीएम से कराने की मांग

-
मोहर्रम के दौरान टांडा नगर में कराए घटिया निर्माण की जांच डीएम से कराने की मांग
टांडा,अम्बेडकरनगर | टाण्डा नगर में मोहर्रम में कराये गये निर्माण कार्य संतोषजनक न होने के कारण उच्च स्तरीय जांच कराकर तथा उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही भुगतान किये जाने मांग ताजियादार कमेंटी के सचिव मोहम्मद रईसुल हसन गुड्डू ने जिलाधिकारी से की है.
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टाण्डा ताजियादार कमेटी टाण्डा के अनुरोध पर प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री द्वारा मोहर्रम से पूर्व टाण्डा ताजियादार कमेटी के अनुरोध के क्रम में प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य व अन्य कार्य (जो प्रार्थना पत्र में अंकित कराने का आदेश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टांडा को दिया.
इस वर्ष नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा जो मोहर्रम के मौके पर निर्माण कार्य व अन्य कार्य कराया गया वह संतोषजनक नहीं है और निर्माण कार्य नियम के विपरीत है। इसी के साथ-साथ जो भी निर्माण कार्य कराये गये हैं वह घटिया स्तर का निर्माण कार्य कराया गया है। ताजियादार कमेटी के सचिव सैय्यद रईसुल हसन ने उन समस्त निर्माण कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराने तथा जब तक जांच रिपोर्ट न आ जाए तब तक समस्त कार्यों का भुगतान न किये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है ।