Ayodhya

मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का सामान उठा ले गए चोर, पुलिस की जांच शुरू

 

अम्बेडकरनगर। मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए की मोबाइल और हजारों रुपए की नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के पहित्तीपुर अनिल सिंह चौराहा स्थित दुकान की है। दुकानदार अमित कुमार पुत्र मुन्नालाल ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मोबाइल की दुकान चंदा मोबाइल शॉप है जो औरंगनगर पहितीपुर अनिल सिंह चौराहा पर स्थित है। बीते 5 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ दिया और अंदर घुस गए। दुकान में विभिन्न कंपनियों का रखा 32 सेट मोबाइल और 55 हजार रुपए नगद चोरी कर फरार हो गए। जबकि इसी मार्ग पर पुलिस द्वारा गश्त का दावा किया जाता है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!