Ayodhya

मोबाइल चोरी के अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिखाई जेल की राह

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। मुखबिर की सूचना पर टांडा कोतवाली पुलिस ने नैपुरा मोड़ से मोबाइल चोरी के चार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी टाण्डा के पर्वेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उनि. संजयसिंह मय हमराह उनि. यूटी राकेश खरवार, हे.का. विनय सिंह, का. अमित तिवारी, का. सत्येन्द्र कुमार, का अमित कुमार मौर्य के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे कि इसी बीच मुखबिर की सूचना पर नैपुरा मोड़ पर छापा मारकर मो0 सैफ उर्फ राज पुत्र सलाउद्दीन नि. शेखपुरा छोटी बाजार थाना टाण्डा उम्र करीब 25 वर्ष ,मो. साहिल पुत्र मो. शमीम नि. सकरावल गोठ उम्र करीब 19 वर्ष ,आवेश ओवैश पुत्र असलम नि सकरावल गोठ थाना टाण्डा उम्र करीब 19 वर्ष तथा इमामुद्दीन पुत्र हिसामुद्दीन नि. सकरावल गोठ थाना को) टाण्डा उम्र करीब 19 वर्ष को नेहरू नगर से होते हुए रसूलपुर रोड पर स्थित नैपुरा मोड़ रहमान के बाग के पास से गिरफ्तार किया जिनके पास से 5 अदद एन्ड्रायड चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में मोबाइल चोरी कर बेच देने की बात कुबूल की। सीओ सुभम कुमार सिंह ने बताया कि सभी अभियुक्तो ंका न्यायालय चलान कर दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!