मोबाइल ओटीपी के जरिए लाखों की ठगी भुक्तभोगी ने लगाई गुहार
टांडा,अंबेडकरनगर/ मोबाइल नम्बर से ओटीपी के माध्यम से धोखाधड़ी से रूपया हड़पने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है जानकारी के मुताबिक आदित्य कुमार पुत्र रामरूप निवासी ग्राम.आलमपुर धनौरा ने कोतवाली. टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो मोबाइल नम्बर से किसी अज्ञात व्यक्ति अजीत सिंह अपने द्वारा साउण्ड बाक्स भारत पे ऐप का देने के लिए प्रार्थी से सब्जी की दुकान ग्राम.पकड़ी भोजपुर चौराहे पर आया और बताया कि साउण्ड बाक्स का आफर चल रहा है और आप ले लीजिए तथा प्रार्थी का मोबाइल यह कहते हुए लिया कि केवाईसी करना है ले लिया और अपना एयर टेल पेमेन्ट का एकाउन्ट लगाकर प्रार्थी का डाकूमेन्ट लगाकर 1 लाख 95 हजार का लोन अपने एकाउन्ट में ले लिया तथा दो दिन से जो प्रार्थी के भारत पे पर पेमेन्ट करता है वह उसके एकाउन्ट में नहीं आ रहा है। जिससे लगभग 70 हजार प्रार्थी के एकाउन्ट में नहीं आया है उक्त व्यक्ति के एकाउन्ट में चला गया है। प्रार्थी जिससे काफी हैरान व परेशान है और प्रार्थी जब भी उक्त मोबाइल नम्बर पर काल करता है तो स्वीच ऑफ बता रहा है। तथा उक्त मोबाइल नम्बर से उक्त अज्ञात व्यक्ति अजीत सिंह द्वारा धोखा धड़ी किया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है