Ayodhya

मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो नाले में जा गिरी बोलेरो

जलालपुर, अंबेडकर नगर। मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो कर बोलेरो नाले में जा गिरी। गनीमत यह रहा कि एकाएक हुई दुर्घटना में किसी जान माल के नुकसान की सूचना नही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर नगर के व्यस्तम मार्ग रामगढ़ – जलालपुर – मालीपुर मार्ग पर यादव चौराहे की की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आ रही थी। कोतवाली के सामने पहुंचते ही अचानक एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर आ गया।

जिसे बचाने के चक्कर में बोलरो का चक्का नाले में जा फसा। जेसीबी द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद बोलरों को बाहर निकाला गया। भीड़ भरे बाजार में अचानक हुई इस दुर्घटना का शिकार होने से लोग बाल – बाल बच गए। चालक को मामुली चोट आई है तथा गाड़ी में मामुली क्षति के अलावा किसी बड़ी हानि की सूचना नहीं है। बाजार के लोगों ने बताया कि नाले पर रेलिंग न होने से ऐसी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से किसी दिन कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!