मॉडल स्कूल तेंदुआकाजी की जमीन पर अवैध कब्जा बताकर बदनाम कर रहे हैं प्रधानाचार्य,कॉलेज प्रबंधक ने लगाए आरोप
दोस्तपुर,सुल्तानपुर। यहां वह कहावत चरितार्थ हो रही है कि हमेशा ही सत्य की विजय होती है। यह कहना गलत नहीं है कि गुरु अपने शिष्य को झूठ बोलने से रोकता है मगर यहां तो सुल्तानपुर जनपद के एक मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य इस तरह अफवाह फैला दिये कि मैं अपने पद से ही इस्तीफा दे दिया हूँ मगर अधिकारियों ने यह कह दिया कि ऐसा कोई भी मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य का इस्तीफा हमे नहीं मिला है वह प्रधानाचार्य झूठा अफवाह फैला कर दबाव बनाना चाह रहा है आप लोगों से इस प्रकरण से अवगत करा दे कि न्यायालय में न्याय ही होता है समय भले ही लगे मामला यह कि मॉडल स्कूल तेंदुआकाजी के प्रधानाचार्य मोहम्मद रफीक व बाबा भोले मां पार्वती मां शोभावती आदर्श महाविद्यालय तेंदुआकाजी के प्रबन्धक डॉ जितेन्द्र प्रसाद मिश्र के बीच जमीनी विवाद को लेकर माननीय न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी सुल्तानपुर ने आज सत्य की विजय करा ही दी प्रबंधक मिश्र ने बताया कि तेदुआ काजी गाँव मे गाटा संख्या 334 (ग) मेरे निजी स्कूल की जमीन है ,गाटा संख्या-334 मिल जुमला नंबर है उसी नंबर मे मॉडल स्कूल भी स्थापित है और शेष जमीन ग्राम सभा की है ,गाटा संख्या 334 का बिधिवत बंटवारा सन 2018 मे ही हो चुका है और मेरा नंबर मुख्य राजस्व अधिकारी के न्यायालय से आदेश हो अलग हो चुका है यानी मेरा गाटा 334 (ग) मेरे विधायालय के नाम जो अंकित है उससे माडल स्कूल से कोई मतलब व सरोकार नहीं है , माडल स्कूल जाने के लिए कोई मार्ग नही है परन्तु उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी व तहसीलदार घनश्याम भारती के कहने से अपनी स्कूल की खतौनी से मैने माडल स्कूल जाने के लिए 25 फिट चौड़ा मार्ग जिसका रकवा 8 विस्वा बनता है रास्ते के लिए दे दिया है। कई बार मेरे खतौनी की राजस्व टीम द्वारा पैमाइश की गयी है ,जहां पर निशान देही की गयी थी राजस्व टीम द्वारा वही पर ही मेरे द्वारा कब्जा भी किया गया है। अंतिम पैमाइश के दौरान सहायक जिला विधायालय निरीक्षक जटा शंकर मौजूद थे उनकी व मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य मो. रफीक व अन्य अध्यापकों की आम सहमति के आधार पर ही राजस्व टीम द्वारा निशान देही की गयी जहां पर मैने अपना पिलर लगवाया है। मुझे अफसोस हो रहा है की आम सहमति के बाद भी मुझे बदनाम किया जा रहा है। मैने अपने निजी खर्चे से अपनी ही खतौनी से रास्ता भी माडल स्कूल पर पहुँचने के लिए बनवा दिया है। न्यायलय व मुख्य राजस्व अधिकारी के आदेश की प्रति भी बनवाये गए रास्ते की फोटो वायरल कर रहा हूँ जिससे मेरे खिलाफ जो बदनाम करने की साजिश चल रही है उसका फर्दाफांस हो सके। फिर हाल जांच के उपरांत ही दूध का दूध पानी का पानी दिखाई देगा।