मेडिकल कॉलेज समेत सभी चिकित्सालयों में बेहतर व्यवस्था को लेकर डीएम ने की समीक्षा
अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 7 अगस्त को जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर की कार्य प्रणाली एवं व्यवस्था में सुधार लाये जाने संबन्धित दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी डा. सदानन्द गुप्ता, मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, चिकित्सा अधीक्षक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष वहां के चिकित्सकों एवं अन्य प्रमुख चिकित्सीय स्टाफ के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर चिकित्सालय में उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के संबंध में गहन समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सकों एवं चिकित्सीय स्टॉप को स्पष्ट निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाय तथा मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं नियमित चाक-चौबंद रखी जाएं। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराया जाना मुख्यमंत्री कि शीर्ष प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री स्वयं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर बहुत ही गंभीर हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की कार्य प्रणाली व व्यवस्था में सुधार लाया जाए। सभी चिकित्सक एवं स्टाफ अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सेवा आचरण नियमावली के अंतर्गत व पूर्ण निष्ठा के साथ करें।
उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि चिकित्सालय में किसी भी प्रकार का कुप्रबंधन अव्यवस्था अब सामने नहीं आना चाहिए यदि किसी प्रकार की शिकायत सामने आयी, तो जवाब देही तय करते हुए संबंधित पर विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बैठक में आउट सोर्सिंग कार्मिकों के ऐसे सेवा प्रदाता जिनके सेवाकाल पूर्ण हो चुके हैं का नियमानुसार नए सिरे से चयन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मेडिकल कॉलेज में बेहतर चिकित्सीय व्यवस्थाओं के साथ-साथ साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के नियमित मॉनिटरिंग हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन कर व्यवस्थाओं का निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा. सदानन्द गुप्ता, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. अमीरुल हसन सहित अन्य चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन आदि भी उपस्थित रहे।