मूक बधिर पत्नी ने कथित भाई के खिलाफ दर्ज कराया जालसाजी का मुकदमा
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। मूक बधिर पत्नी का भाई बनकर दिव्यांग से नोटरी शपथ पत्र के जरिए शादी कराने के मामले में न्यायालय के आदेश पर कथित भाई समेत चार लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रकरण जलालपुर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव का है। उक्त गांव निवासी दिव्यांग सूर्यभान ने न्यायालय के समक्ष शिकायत किया कि विपक्षी राजीव कुमार निवासी ग्राम चीलवनिया उसके घर आया और कहा की मेरी बहन नीतू मूक बधिर है और आप पैरों से विकलांग है यदि दोनों शादी कर लेते हैं तो जिंदगी कायदे से व्यतीत होगी। पीड़ित ने बताया कि विपक्षी ने जनपद न्यायालय कचहरी में नोटरी कोर्ट मैरिज के जरिए उसकी तथा नीतू का विवाह कर दिया। नोटरी शपथ पत्र पर विपक्षी राजीव ने नीतू का भाई बनकर हस्ताक्षर भी बनाया परंतु इस बीच बीते 16 फरवरी को पीड़ित को पता चला कि उसके विरुद्ध पत्नी के अपहरण के संबंध में कोतवाली जलालपुर में मुकदमा पंजीकृत हो गया है। जानकारी होने पर जब पीड़ित राजीव कुमार व अन्य विपक्षीगण से मिला तो और कहा कि पहले नीतू से शादी करके बतौर पत्नी रह रहे थे और अब धोखा देकर नीतू को अपना बहन बताकर मेरे साथ शादी कर दिया इस बात पर विपक्षी राजीव कुमार, नीतू, रीता व सुरेश एक राय होकर उसे जान से मारने की धमकी देने लगे जिसकी सूचना पीड़ित ने स्थानीय थाना जलालपुर और पुलिस अधीक्षक से किया लेकिन विपक्षीगण के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। शिकायत के बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सभी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।