Ayodhya

मुलायम सिंह महिला डिग्री कालेज में गांधी जयन्ती पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

  • मुलायम सिंह महिला डिग्री कालेज में गांधी जयन्ती पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
जलालपुर, अंबेडकरनगर। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए।

कालेज के प्रबन्धक फूलचंद यादव ने झंडा फहराने के बाद महात्मा गांधी व लाल बहादुर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और इन महापुरुषों के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

प्रबन्धक ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री का जीवन बहुत ही सादगी पूर्ण रहा जब कि गांधी ने जिस तरह सत्य और अहिंसा को आजादी का माध्यम बनाया उस की मिसाल आज तक नही है। पूर्व में कालेज की एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी।

इस अवसर पर छात्राओ ने रंगबिरंगी रंगोली बना कर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से खूब वाहवाही लूटी। कालेज की प्रशासनिक बागडोर संभाल रही सोनाली यादव ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपने जीवन मे उतार कर देश व समाज की तरक्की की जा सकती है।

इस अवसर पर अंकुर यादव, शिक्षक देवेंद्र वर्मा,पारस नाथ, हस्सान असगर, शिक्षिका हर्षिता गुप्ता,पूजा का कन्नौजिया, अनुकृति यादव, सुजीत निषाद, सभासद अजीत, अतर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!