Ayodhya

मुबारकपुर में श्रीराम विवाहोत्सव कार्यक्रम की निकाली शोभा यात्रा

 

अम्बेडकरनगर। मुबारकपुर में श्रीराम विवाहोत्सव का मंचीय कार्यक्रम प्रथम दिन संपन्न हुआ। टांडा मुबारकपुर कस्बे में सोमवार को रात्रि 8 बजे प्रथम दिन का शुभारंभ श्रीराम विवाह सेवा समिति अध्यक्ष संदीप कुमार मांझी यजमान पंडित पंकज उपाध्याय के द्वारा पूजन कराकर किया गया। भगवान भोलेनाथ की प्रथम दिन शोभा यात्रा मुबारकपुर नगर में अपने निर्धारित मार्ग पर भ्रमण करते हुए मंच पर पुनः समापन हुआ। जिसके बाद जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा व श्रीराम विवाह उत्सव का मंचीय कार्यक्रम श्रीराम विवाह सेवा समिति मुबारकपुर नारद मोह की सुंदर प्रस्तुति की गई जिसमें नारद को महाराज निधि की पुत्री को देखकर उनके हृदय में विवाह करने की अभिलाषा हो जाती है और भगवान विष्णु से सुंदर रूप की कामना करते है लेकिन हरि लीलाधारी हैं और नारद के मोह को भंग करने के लिए लीला रचते हैं एक महाराजाशील निधि नामक राज्य का निर्माण करते हैं और उनकी पुत्री विश्व मोहिनी जो की मां लक्ष्मी का ही रूप रहती हैं और नारद को बंदर की का चेहरा प्रदान करते हैं इस पर नारद बहुत नाराज होती है और भगवान विष्णु को श्राप देते हैं उसके तुरंत बाद इनको अपनी गलती का आभास होता है और नारद का मोह भंग होता है। हरि से क्षमा याचना मांगते हुए श्राप से मुक्ति पाने का मार्ग पूछते हैं यहीं पर लीला की समाप्ति होती है जिसमें स्थानीय कलाकारों की लीला को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ और लोगों में उल्लास रहा। श्रीराम विवाहोत्सव का कार्यक्रम श्रीराम विवाह सेवा समिति अध्यक्ष संदीप कुमार माझी, समिति पदाधिकारियों की देखरेख और स्थानीय कलाकारों के साथ संपन्न किया जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!