Ayodhya

मुबारकपुर में रूल आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

 

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। जलवा क्रिकेट क्लब रसूलपुर मुबारकपुर में आयोजित रूल आउट नाईट क्रिकेट के मुख्य अतिथि कोतवाली टाण्डा के प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी व विशिष्ठ अतिथि मृत्युंजय सिंह डिप्टी स्पोर्ट ऑफिसर, आईसीएस कोच केडी सिंह बाबू स्टेडियम का टूर्नामेंट आयोजक व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जलवा क्रिकेट क्लब सीजन 2 के रूल आउट नाईट क्रिकेट क्लब का शुभारंभ 26 दिसम्बर के होने के बाद 27 दिसम्बर को टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि कोतवाली टाण्डा के प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी व विशिष्ठ अतिथि मृत्युंजय सिंह डिप्टी स्पोर्ट ऑफिसर, आईसीएस कोच केडी सिंह बाबू स्टेडियम रहे। इस दौरान बरियावन और मगहर संतकबीर नगर की टीम स्टार क्लब का जोरदार मैच हुआ जिसमें मगहर की टीम ने बरियावन की टीम को पराजित कर जीत का परचम लहराया। इस दौरान मेराज मास्टर ,इश्तियाक अहमद ,अरशद, दिलदार, कौसेन ,फहीम, साहिल ,महेंद्र प्रधान,मो. शबीर,मो. फहीम , सहित सभी कार्यकर्ताओं ने आये हुए मुख्यातिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!