मुख्यमंत्री जी! आखिर नाबालिक बालिका कब बरामद होगी ? पुलिस पर कब कार्रवाई होगी
टांडा(अम्बेडकरनगर) मुख्यमंत्री जी आखिर नाबालिक बालिका कब बरामद होगी ? पुलिस पर कब कार्रवाई होगी। यह ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर जानने के लिए सभी बेताब है ।अपहरणकर्ता युवक खुले आम घूम रहा है । पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है मामले को लेकर लोगो में भी पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश है । लोगो ने खाकी की कार्यशैली को लेकर असंतोष व्यक्त किया है ।
आपको बताते चले कि बीते दिनो मो. अली ने थाने मे तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी आबिदा खातून की प्रायः तबीयत खराब होने के नाते मनौती के तौर पर अपने परिजनों को साथ लेकर किछौछा दरगाह में रह रहा था। प्रार्थी की नाबालिग लड़की अजीमा खातून (16) वर्ष भी मेरे परिजनों के साथ किछौछा दरगाह में किराए के मकान में रहती थी।
किछौछा दरगाह के थवईटोला निवासी शातिर युवक मो. कैश पुत्र मो. ताहिर दरगाह में मलंग गेट के निकट सड़क पर दुकान लगा कर महिलाओं के कान की बाली, चेन, बिंदिया, पायल वगैरह बेचा करता था। प्रार्थी की नाबालिग लड़की जब भी अपने गेस्ट हाउस से प्रार्थना आदि के लिए परिजनों के साथ निकलती थी । त्यौंही सातिर युवक मो. कैश पुत्र मो. ताहिर मेरी लड़की का पीछा करता था।
लड़की का पीछा करतने के कारण कई बार प्रार्थी और प्रार्थी की पत्नी आबिदा खातून से शातिर युवक मो. कैश से कहासुनी और झड़प भी हुई। दिनांक 29 जनवरी, 2023 को प्रार्थी अपने घर मऊ जनपद खर्चे के लिए पैसा लाने चला गया था। इसी का फायदा उठा कर दिनांक 30 जनवरी 2023 को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शातिर युवक मो. कैश ने अपने मेली मददगार कुछ साथियों की मदद से मेरी नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया है।
कई बार प्रार्थी की पत्नी आबिदा खातून ने अपहरणकर्ता शातिर युवक मो. कैश से अपनी लड़की को वापस करने के लिए अनुरोध किया । शातिर युवक मो. कैश ने प्रार्थी की लड़की अजीमा खातून को वापस करने के बदले 5 लाख रूपया फिरौती की मांग की। प्रार्थी की लड़की के अपहरण के बाद से शातिर युवक मो. कैश अब मलंग गेट के पास दुकान नहीं लगाता है।
इस संबंध में प्रार्थी की पत्नी आबिदा खातून बसखारी थाने में 31 जनवरी 2023 को प्रार्थना पत्र लेकर गई। लेकिन थाने से प्रार्थी की पत्नी को यह कह कर टरका दिया गया कि जाओ तुमलोग पहले अपनी लड़की को खोजो लड़की के अपहरण की घटना के बाद से शातिर युवक मो. कैश दरगाह में प्रायः स्थान बदल-बदल कर रह भी रहा है।
ऐसा प्रतीत होता है कि डिमांड पूरी न होने पर शातिर युवक मो. कैश और उसके मददगार लड़की की हत्या कर सकते है। मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है पुलिस अपहरण कर्ता के साथ कदम ताल खेल रही है खाऊ कमाऊ नीति के चलते ही अपराधियो के हौंसले बुलंद है । सूत्रो के मुताबिक “हिन्दमोर्चा” ने मामले को प्रमुखता से उठाया है जिससे पुलिस डिस्टर्ब है । पुलिस ने मामले में जिस तरह मोटी रकम लेकर गिरफ्तारी से परहेज किया है उससे पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है