Ayodhya

मुख्यमंत्री के एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम में नेल्सन मंडेला स्मृति सोसाइटी अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

 

अंबेडकरनगर। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को एक राष्ट्र एक चुनाव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जलालपुर तहसील के मालीपुर (टूटहवा) निवासी नेल्सन आर मंडेला स्मृति सोसायटी के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार यादव ने प्रतिभाग किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश की जरूरत बन गई है।जब से देश आजाद हुआ है तब से लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष चुनाव होते हैं। चुनाव में पूरा प्रशासनिक अमला विकास सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे को छोड़ कर चुनाव कराने में अपनी ताकत लगा देती है।इतना ही नहीं चुनाव में जहां सरकारी अर्थव्यवस्था पर फर्क पड़ता है वहीं आचार संहिता लगने के वजह से पूरा विकास कार्य ठप हो जाता है।एक ही बार में चुनाव होने से जहां सरकार पर आर्थिक बोझ कम हो जाएगा वहीं चुनाव संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों की ऊर्जा और समय की बचत होगी। पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव आदि को संपन्न कराने के लिए अलग अलग बनाई जा रही मतदाता सूची से फुर्सत मिल जाएगी।एक राष्ट्र एक चुनाव से देश की उन्नति का रास्ता सफल होगा। उन्होंने कहा कि नेल्सन आर मंडेला स्मृति सोसायटी एक राष्ट्र एक चुनाव का गांव गांव बाजार बाजार प्रसार प्रचार करेगी।इस दौरान संस्था को प्रतिभाग करने का प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के अलावा अनेकों सामाजिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!