मिझौड़ा चीनी मिल के जहरीले पानी से मछलियों की मौत को लेकर स्वर मुखर
श्रवणक्षेत्र,अम्बेडकरनगर। मिझौड़ा चीनी मिल द्वारा छोड़ा गया तमसा नदी में जहरीला पानी जहां मछलियां तड़फ तड़फ कर मर रही है प्रशासन की नाक के नीचे मिले खेल रही हैं। जहां पर प्रशासन तमसा नदी को साफ करने के लिए वचन बंध है। वहीं पर गन्ना मिल द्वारा जहरीला पानी छोड़कर नदी के किनारे बसे गांव को बीमारी में ढकेल दिया है। मड़हा और तमसा नदी का पानी एकदम काला हो गया है जहां पर रोज तमसा नदी की दैनिक आरती होती है। इस गंदगी में साधु संत और स्थानीय लोग आरती कैसे करेंगे सभी स्थानीय लोग मछलियां मर रहे हैं। जो डर है उन मछलियों को खाने से आदमी में भी बीमारी फैलने की आशंका है। प्रशासन से अनुरोध है कृपया यह एक गभीर विषय है। प्रशासन इसको संज्ञान में लेकर दोषी के ऊपर तुरंत कार्यवाही करें। बेजुबान मछलियों को इस तरीके से और इस जहरीले पानी से न मर जाए। ग्रामीणों से बात करने पर पता चला की कल रात से नदी में पानी छोड़ा गया है जिससे मछलियां जहरीले पानी के कारण ऊपर आ जाती हैं और लोग उनका शिकार करते हैं। प्रशासन इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें।