Ayodhya
मालीपुर रोड अमूल ब्राण्ड एजेंसी पर छापेमारी में मिलावट खोरी उजागर,गोदाम सीज

अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय के मालीपुर रोड स्थित एक कथित अमूल ब्राण्ड एजेंसी जिसके द्वारा खाद्य सामाग्री जैसे मक्खन व बटर आदि के उत्पादन कारोबार काफी दिनों से किया जा रहा था। उक्त एजेंसी के विरूद्ध मिलावट खोरी की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए छापेमारी की गयी तो वहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आना बताया जा रहा है किन्तु मामले में लीपा-पोती के स्वर भी मुखर हो रहे है।
ज्ञात हो कि जिले में संचालित डेयरी के उत्पादन व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी का कारोबार खूब फल फूल रहा है। ऐसा नहीं है कि जांच नहीं हो रही है किन्तु खाद्य विभाग के अधिकारियों के कृपा बरसने के चलते ठोस कार्यवाही नहीं हो पा रही है नतीजा यह है कि इस मिलावटी खाद्य पदार्थों से सेवन करके उपभोक्ता अपने स्वास्थ्य को बिगाड़ रहा है। ऐसा ही मामला मालीपुर रोड स्थित मक्खन पेट्रोल पम्प के सामने एक अमूल ब्राण्ड एजेंसी का चर्चा में आ गया जब शिकायत पर वहां जांच टीम पहुंच गयी। छापेमारी में उपजिलाधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य खाद्य विभाग के अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय मौजूद रहे। जांच में अमूल ब्राण्ड का कोई उत्पादन तो नहीं मिला लेकिन मौजूद अधिकारियों ने उक्त एजेंसी से बटर, चाइनीज अमूल ब्राण्ड व मक्खन सहित अन्य उत्पादन का सैम्पुल लेकर प्रयोगशाला के लिए भेज दिया है जिनके द्वारा जितने भी उत्पाद एजेंसी की गोदाम में मिले गहनता से जांच की गयी और सभी को प्रयोगशाला के लिए भेजवाया गया। उक्त के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तीन उत्पाद में गड़बड़ी पायी गयी है। ऐसी दशा में सम्पूर्ण गोदामों को सील कर दिया गया है।