मालीपुर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे चोर, अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम, जांच के बहाने में सिमट गई है कार्यवाही

मालीपुर, अंबेडकरनगर। हौसला बुलंद चोरों द्वारा लगातार पंचायत भवनों एवं सरकारी विद्यालयों में चोरी कर पुलिस के निज़ाम पर सवालिया निशान उठाया है। थाना क्षेत्र में हो रही चोरी पर पुलिस लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम है। पुलिस की शिथिलता के चलते मनबढ़ चोर लगातार सरकारी विद्यालयों और पंचायत भवन को निशाना बना रहे है। एक सप्ताह पहले सुरहुरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी की पुलिस जांच कर रही है इधर बीती रात अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के बीच हाशिमपुर जिंदासपुर के पंचायत भवन का ताला तोड़कर अंदर रखा सामान सहित सीसीटीवी कैमरा आदि चोरी कर फरार हो गए। पंचायत भवन के समीप ईंट पथाई कर रहे मजदूरों के जागने के वजह से अन्य सामान चोर नहीं ले जा सके। सुबह पंचायत भवन का दरवाजा टूटा देखकर मजदूरों ने ग्राम प्रधान को सूचना दिया। चोरी की खबर मिलते ही पंचायत भवन पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। प्रधान अमरेश कुमार पाल ने पुलिस को तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जा रही है।