Ayodhya
मालिक की तहरीर पर बाइक और मोबाइल चोरी का एफआईआर

अंबेडकरनगर। बाइक मालिक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक और मोबाइल आदि की चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। सम्मनपुर थाना के सैदापुर निवासी मोहम्मद रहीम पुत्र मोहम्मद सिद्धिक ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बाइक होंडा शाइन यूपी 45-एएफ-2449 27 मार्च को गांव का ही जितेन्द्र पुत्र राम सुरेश मांगकर अकबरपुर गया था। वापस लौटते समय रात लगभग 9 बजे जितेंद्र रेलवे क्रासिंग महोरिया के पास बेहोश होकर गिर पड़ा। होश आने पर देखा तो उसकी बाइक और मोबाइल चोरी हो गई थी। पुलिस ने बाइक मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।