Ayodhya

मारपीट प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर तीन के विरूद्ध अभियोग दर्ज

 

अम्बेडकरनगर। मारपीट के मामले में आलापुर पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर तीन के विरुद्ध मारपीठ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना बीती रात आलापुर कोतवाली के बांहिगवा जोगीपुर गुलरहा गांव की है। गांव निवासी हिमांशु यादव पुत्र पुरुषोत्तम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह माता पिता के बाहर रहने के कारण अपने दादा दादी के साथ रहता है। उसके चाचा सेवाराम पुत्र कोमल आए दिन शराब के नशे में गाली गलौज देते रहते हैं। बीते 30 जनवरी की रात को वह शराब के नशे में घर आए और विरोधी के साथ उठने बैठने का आरोप लगाकर गाली-गलौज देने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो वह नीरज और पंकज यादव पुत्रगण राम विलास के साथ मिलकर लात घुसो से मारने पीटने लगे। बीच बचाव को आई दादी इंद्रावती और चाचा गुड्डू के साथ भी मारपीट की गई। उक्त के मारपीट से दादी के पैर में सूजन आ गया और हमलोगों को चोट लगी। पुलिस ने तहरीर पर उक्त तीनों के विरुद्ध मारपीठ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!