Ayodhya

मारपीट प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध एससीएसटी का मुकदमा

टाण्डा ,अम्बेडकरनगर। बीते दिनों हुये मारपीट मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एससी एसटी सहित विभिन्न धाराआें में किया मुकदमा पंजीकृत। पीड़ित द्वारा दिये गये तहरीर में बताया की प्रार्थी सुखराम पुत्र स्व. बरसाती निवासी ग्राम पेठिया का है जो अनुसूचित जाति का चमार है। मुल्जिमान अरुण कुमार तिवारी व विनोद कुमार तिवारी पुत्रगण ध्रुवजी, चन्द्रभूषण तिवारी पुत्र राम भारत व दिनेश कुमार तिवारी पुत्र स्व. हौसिला प्रसाद निवासीगण ग्राम पेठिया उपरोक्त निहायत ही साजिशी मनबढ़ तथा शातिर झगड़ालू लोग हैं।

बीते माह को शाम समय लगभग 4 बजे मुल्जिमान एक राय होकर लाठी डण्डा लेकर प्रार्थी का खेत जबरिया कब्जा करने की मंशा से जोताई कर गेहूं बोने लगे । जानकारी होने पर जब प्रार्थी व परिजन पहुंच कर मना व विरोध करने लगे तो मुल्जिमान मां बहिन बेटी की भद्दी भद्दी गालियां देते व जाति सूचक शब्दों चमार सिमार कहते हुए जान लेवा हमला कर मारने के लिए दौड़ा लिये। प्रार्थी व परिजन किसी प्रकार लगाते जान बचाकर भागे तो मुल्जिमान जान से मार डालने की धमकी देते हुए वापस चले गये। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!