Ayodhya
मारपीट के मामले में दो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत
अम्बेडकरनगर। मारपीट के प्रकरण में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो के विरुद्ध मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना मालीपुर थाना के देवसरा गांव की है। गांव निवासी सन्तोष कुमार दुबे पिता छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता छोटेलाल बीते 11 जनवरी शाम 7 बजे पड़ोसी गौरी शंकर के घर खैनी लेने गए थे। जहां किसी बात को लेकर गौरी शंकर पुत्र जोखू और विशाल पुत्र गौरी शंकर पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया। पिता जान बचाने के घर भागे। हल्ला गुहार पर बीच बचाव को पहुंची माता और बहन के साथ उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट से माता और बहन घायल हो गई। जब तक अन्य पड़ोसी बीच बचाव को आते उक्त दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।