Ayodhya

मामूली विवाद में हुए दो गुटों में मारपीट का मुकदमा दर्ज

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।
प्रकरण जलालपुर कोतवाली अंतर्गत फरीदपुर कोड़रा गांव का है। खेत में घास काट रही महिला ज्ञानमति का गांव के ही विपक्षियों मीना यादव पत्नी संग्राम यादव से किसी मामूली बात पर विवाद हो गया जो बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। दो लोगों के बीच शुरू हुई मारपीट में ज्ञानमती की पुत्री गीता तथा मीना यादव के पुत्रगण शैलेश व अवधेश यादव भी शामिल हो गये। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव करते हुए डायल 112 को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा एंबुलेंस सेवा को सूचित करते हुए दोनों पक्ष के घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष की महिला ज्ञानमती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एससी एसटी एक्ट व भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि दूसरे पक्ष द्वारा दी गई थी तहरीर पर भी मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!