मामूली विवाद में पिटाई के शिकार पीड़ित की हालत गंभीर

टांडा,अंबेडकरनगर। मामूली विवाद में युवक के सर पर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा प्रहार किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।पीड़ित की तहरीर पर दबंगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मो. साहिल पुत्र सहजादे आलम निवासी ग्राम बड़ा चिन्तौरा ने कोतवाली टाण्डा मे तहरीर देकर बताया कि बीते रात को समय करीब 10.45 बजे रात में अबुलवसर की चाय की दुकान चिन्तौरा कला गांव में बैठकर चाय पी रहे थे ।मेरे ही गांव के मो. तालिब पुत्र मो. मोकीम व मो. मोकीम पुत्र जमींदार सेठ निवासी बड़ा चिन्तौरा, कोतवाली टाण्डा साथ में बैठकर चाय पी रहे थे। कुछ कहा सुनी हुयी इतने में गाली-गलौज देने लगे इतने में पीछे से आकर मो. तालिब ने पीछे से सर लोहे की सरिया से मारा और इसमें मो. मोकीम ने भी मारा और हल्ला गोहार मचाने पर भागने लगे। और भागते समय जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।