Ayodhya
मामूली विवाद में दबंगो ने घर में घुसकर पति व पत्नी जमकर पिटाई की

टांडा(अम्बेडकरनगर) मामूली विवाद में दबंगो ने घर में घुसकर पति व पत्नी जमकर पिटाई की । पीड़िता ने थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । ज्ञानमती पत्नी भगवानदीन निवासिनी ग्राम सेवई ( भड़सारी) थाना इब्राहिमपुर ने इब्राहिमपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि दिनाँक 22/08/2022 की रात में करीब एक बजे मेरे घर में घुसकर मेरे गाँव के सुरेन्द्र पुत्र स्व0 मुरली, हौशिला पुत्र मुरली सुरेश पुत्र मुरली व रणजीत पुत्र सुरेन्द्र मिलकर पुरानी रंजिश के कारण मुझे व मेरे पति भगवानदीन पुत्र मुनेशर को गाली गलौज देते हुए लाठी इन्डे से मारने लगे। हम दोनों के शरीर पर काफी चोटें आयी है। हमारे गुहार लगाने पर उपरोक्त लोग हमें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओ में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।