Ayodhya
मामूली विवाद में घर में घुसकर गाली-गलौज व धमकी का केस

टांडा,अंबेडकरनगर। मामूली विवाद में तीन लोगो ने घर में घुस कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी पीड़ित अर्पित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। अर्पित पुत्र नृपेन्द्र मोहल्ला कस्बा ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 12 अप्रैल की शाम को किशन सोनी निवासी कस्बा छोटी बाजार अपने साथ दो अज्ञात व्यक्ति के साथ पहुंचा उसके घर में घुस कर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकियां देने लगा तब उसकी पत्नी नीलम ने विरोध करना शुरू किया इसी बीच जब वह घर पहुंचा तो उसे भी गाली-गलौज देते हुए अमादा फौजदारी हो गया हल्ला-गुहार लगाने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।