Ayodhya
मामूली विवाद में एक गुट ने दूसरे की जमकर की पिटाई
टांडा,अम्बेडकरनगर। मामूली कहां सुनी को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी आकाश जायसवाल पुत्र रुपचन्द्र जायसवाल निवासी चिन्तौरा चौराहा थाना कोतवाली टाण्डा का निवासी है। समय सायकाल लगभग 5 बजे विपक्षी काशान पुत्र मो. मोशीन निवासी मीरानपुरा थाना कोतवाली टाण्डा चार पहिया अर्टिगा टेक्सी सफेद गाड़ी में सवार व अज्ञात 3 लोगों के साथ मिलकर लाठी-डण्डो से लैश होकर जुबेर चौराहा पर प्रार्थी को बुरी तरह मारा पीटा। आस-पास के लोगां को आता देख विपक्षीगण भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।