Ayodhya

मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट का मुकदमा पंजीकृत

  • मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट का मुकदमा पंजीकृत

टाडा,अम्बेडकरनगर | मामूली बात को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |

्पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी बीरेन्द्र कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम रसूलपुर कोतवाली निवासी टांडा शाम 7 बजे हरिश्चन्द्र की दुकान पर कुछ कार्यवश गया था कि संतोष पुत्र कल्पनाथ निवासी उपरोक्त द्वारा किसी बात को लेकर मुझसे हाथापाई की गयी थी संतोष अमर, आनन्द व अनुज पुत्रगण कल्पनाथ प्रार्थी के घर पर आये और प्रार्थी को मेरे दरवाजे पर पटक कर मुझे लात घूंसो से बहुत मारा। जिससे काफी चोटे आयी मुझे बचाव करने मेरी पत्नी किरन आयी तो उपरोक्त लोगो ने मेरी पत्नी को भी लात मूका घूंसे से मारा पीटा है। जिससे उसके बदन मे अन्दरूनी चोटे आयी है। मेरे गोहार पर गांव के लोगो के आ जाने पर विपक्षीगण प्रार्थी को गाली गलौज करते हुए भाग गये एवं जान से मारने की धमकी देते गये है,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्द करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है |

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!