मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट,एफआईआर दर्ज
मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट,एफआईआर दर्ज
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी रामसूरत पुत्र राम किशोर हरीजन निवासी ग्राम नथईपट्टी शेख चक निवासी थाना इब्राहिमपुर का है। बीते दिनों को शाम करीब 7 बजे मेरे घर के पास आकर वाद विवाद हो जाने के कारण मेरे ही गाँव के सुनील पुत्र चुन्नीलाल नट, हरीमान पुत्र सुनील, अनिल पुत्र चुन्नीलाल व गोलू पुत्र अनिल नट मिलकर मुझे व संगम पुत्री रामसूरत को गाली-गलौज देते हुए लाठी डन्डे से मारने लगे। सभी के शरीर पर काफी चोटे आयी है। हमारे शोर मचाने पर उपरोक्त लोगे हमे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। बीच बचाव करने पहुंचे अरविन्द कुमार पुत्र केशरी प्रसाद निवासी ग्राम सैदपुर रज्जीपुर थाना अलीगंज को भी मारे पीटे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।