मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, मामला पंजीकृत
-
मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, मामला पंजीकृत
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। मामूली कहा सुनी को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी ऊषा पत्नी पवन निवासी ग्राम व पोस्ट बैरमपुर काजीपुर थाना हँसवर की स्थायी निवासिनी है। विपक्षी आर्यन, सुलु पुत्रगण विपिन, मंजिला पत्नी विपिन तथा विपिन पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम उपरोक्त, बीते दिनों को शाम लगभग 5 बजे विपक्षी के पुत्र प्रार्थिनी के पुत्र (वीर पुत्र पवन) को गाली-गलौज दे रहे थे जब प्रार्थिनी के पुत्र ने भी गाली दिया तो विपक्षी एक जूट होकर प्रार्थिनी के पुत्र को मारा पीटा मौके पर वीच बचाव करने गयी प्रार्थिनी व उसके छोटे पुत्र राज को भी मारा-पीटा, विपक्षी आये दिन छोटी-छोटी बात विवाद को लेकर मारते पीटते रहे है। विपक्षी दोबारा मारने पीटने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है।