मानदेय में प्रधान व पंचायत सहायक ने रामपुर बनेथू सेक्रेटरी पर लगाये कमीशन मांगने का आरोप

- मानदेय में प्रधान व पंचायत सहायक ने रामपुर बनेथू सेक्रेटरी पर लगाये कमीशन मांगने का आरोप
- मामले की मुख्यमंत्री से जांच कराकर दोषी ग्रापंअ के विरूद्ध कार्यवाही की मांग
अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड कटेहरी की ग्राम पंचायत रामपुर बनेथू के पंचायत सहायक व प्रधान द्वारा मानदेय भुगतान में सेक्रेटरी पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए बीडिओ से शिकायत किया है और पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन आयुक्त अयोध्या, सहित जिलाधिकारी,निर्वाचन आयोग उपजिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित कर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है।
प्रधान व पंचायत सहायक ने भेजे पत्र में अवगत कराया है कि उनके मानदेय का भुगतान बजट होते हुए भी तीन माह से नहीं हो रहा है। ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी राम प्रताप हैं। भुगतान के लिए बार-बार कहा जा रहा है किन्तु वे हीला-हवाली कर रहे हैं। बताया है कि तैयार होने पर उनके द्वारा 20 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। पंचायत भवन में बैट्री,इनवर्टर लगा है किन्तु वह खराब हो चुका है
जिसके लिए कहने पर उन्हें कोई प्रवाह नहीं है जब कि भीषण गर्मी हो रही है जिसके चलते पंचायत भवन में बैठना मुश्किल हो गया है। बैट्री इनवर्टर की गड़बड़ी से ग्रामीणों की ऑनलाइन जैसी समस्या के साथ अन्य विभागीय जो भी कार्य है,सभी प्रभावित हो रहा है। इसके बावजूद सेक्रेटरी से कोई लेना-देना नहीं है। बस उन्हें चाहे विकास कार्यों के भुगतान हो अथवा मानदेय,कमीशन चाहिए।
पचायत सहायक ने दूरभाष पर बताया कि इतना भ्रष्ट कोई सेक्रेटरी ग्राम पंचायत में नहीं आया जो भी यहां तैनात रहे किसी के द्वारा मानदेय में कभी कमीशन की मांग नहीं की गयी। पंचायत भवन के जो भी उपकरण खराब हुए उनकी मरम्मत तत्काल खाते से निकालकर करवाया गया। इस मामले की प्रधान व पंचायत सहायक ने शासन व प्रशासन से जांच कराकर कमीशन खोर सेक्रेटरी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है।