Ayodhya

मानगढ़ महिला के विरुद्ध प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत

  • मानगढ़ महिला के विरुद्ध प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत

जलालपुर, अंबेडकर नगर। दबंग महिला द्वारा मुकदमे में विचाराधीन ग्रामसभा के मार्ग को अवरुद्ध करने का प्रयास करने तथा उस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों से अभद्रता करने के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कारवाई की मांग की गयी है। प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के पगहिया गानेपुर गांव का है।ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों के साथ तहसील जलालपुर स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर गांव की एक दबंग व मनबढ़ किस्म की महिला के विरुद्ध ग्राम सभा का रास्ता रोके जाने के विरुद्ध प्रार्थनापत्र दिया गया है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला का ग्राम सभा से उसी रास्ते को लेकर मुकदमा चल रहा है। बिना न्यायालय के आदेश किए ही उक्त महिला द्वारा उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों का रास्ता रोके जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इसके अतिरिक्त शिकायत करने पर वह महिला ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे फंसाने के धमकी भी देती है। महिला के इस कृत्य से आहत व भयभीत ग्राम वासियों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की जिसपर संबंधित थानाध्यक्ष को मौके पर पहुंच कर जांच करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान शरीफा देवी, अखिलेश त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, केसरी प्रसाद दुबे, दुर्गा प्रसाद, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!