Ayodhya

माइनर की पटरी टूटने से किसानों की फसल जल मग्न

 

बसखारी,अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कपूरी निवासी सुनील वर्मा, महेंद्र वर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा, अरविंद वर्मा, राहुल चौधरी, फूलचंद वर्मा सहित गांव के अन्य किसानों द्वारा दलहनी, तिलहनी फसलों के साथ गेहूं का बीज बोया गया था। माइनर की सफाई नहीं होने के कारण रात्र में नहर विभाग द्वारा पानी छोड़ देने के कारण माइनर टूट गया। माइनर टूटने के कारण क्षेत्र के लगभग 100 बीघा जमीन जल मग्न हो गई। सुबह किसानों द्वारा जब अपने खेत को जल मग्न देखा गया तो किसानों के पैरों के तले जमीन खिसक गई और उनको लागत का डर सताने लगा। महगाई में लागत टूट जाने एवं नयी फसल बोने में समय निकल जाने के डर के कारण खेत में कौन सा फसल लगाये इसकी चिंता सताने लगी है। किसान आर्थिक रूप से टूट गए। वहीं न विभाग द्वारा मेड़बंदी का कोई विशेष प्रबंध नहीं किया गया। उप जिलाधिकारी टांडा डॉक्टर शशि शेखर ने नहर टूटने की सूचना पर महमदपुर कपूरी क्षेत्र के नहर की सप्लाई को रोकने के लिए नहर विभाग को आदेशित किया तथा फसल के नुकसान के आकलन के लिए संबंधित लेखपाल को निर्देशित किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!