Ayodhya

मां विन्ध्यवासिनी, अष्टभुजी एवं कालीखोह मन्दिरों के सौंदर्यीकरण को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

मीरजापुर। विन्ध्याचल मां विन्ध्यवासिनी, मां अष्टभुजा एवं मां कालीखोह मन्दिरो तथा तीनों मन्दिरो से जुड़ने वाली गलियों व प्रमुख मार्गो के सुन्दरीकरण एवं पर्यटन विकास के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में बैठक कर विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अपर जिलाकिरी शिव प्रताप शुक्ल, विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पकंज द्विवेदी, महामंत्री भानू पाठक एवं अनुज पाण्डेय के अलावा नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में प्रभारी अधिकारी पर्यटन विन्ध्य तीर्थ विकास परिषद शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर पर परकोटा एवं परिक्रमा पथ निर्माण कार्य, विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर को जाने वाले मार्गो को जोड़ने वाले पहुंच मार्गो का सुन्दरीकरण एवं भव्य प्रवेश द्वार, मन्दिर के पहुंच मार्गो एवं मन्दिर परिधि लाइनो के भूमिगत विद्युतीकरण का कार्य कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम विन्ध्याचल ईकाई पूर्ण करा लिया हैं। विन्ध्यवासिनी मन्दिर की गलियों में फसाड ट्रीटमेंट कार्य प्रगति पर, अष्टभुजा के आस पास मोतिया तालाब का जीर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण कार्य यथा-तालाब सीढ़ी पर पत्थर लगाने, शौचालय ब्लाक में स्लैब कार्य पूर्ण तथा पार्क के पाथवे निर्माण एवं चेनलिंक फेसलिंग कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने सेफ हाउस एवं परकोटा, सुरक्षा संरचना निर्माण, जयपुरिया गली, कचौड़ी गली, बावली गली, पाठक गली, चामुण्डा गली, फतेहपुरिया गली, में चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है जिसके सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। जनपद मीरजापुर के पर्यटन स्थलों हेतु साइनेज लगाने एवं विन्ध्याचल मन्दिर परिक्षेत्र में पर्यटक सुविधाओं के दृष्टिगत 11 शौचालयों निर्माण कार्य पर विस्तृत चर्चा की गयी। मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर कारीडोर में पर्यटक सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत बेबसाइट के विकास के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि बेबसाइट में पर्यटक सुविधाओं के दृष्टिगत प्रमुख अधिकारियों प्रोटोकाल से सम्बन्धित अधिकारियों के मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी,प्रमुख अस्पतालों,एम्बुलेंस, डाक्टर के मोबाइल नम्बर, पुलिसध्थाना, प्रमुख होटलो, पर्यटन स्थल, मन्दिर में दर्शन एवं मन्दिर बन्द होने के समय आदि से सम्बन्धित सूचनाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होने बताया कि किसी भी परम्परागत व्यवस्था में किसी प्रकार परिवर्तन नही किया जाएगा, परम्परागत चालू रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, प्रदेश सचिव दुर्गेश पटेल, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!