Ayodhya

महिला से कैश छिनैती प्रकरण में अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

 

अम्बेडकरनगर।बैंक से रुपए लेकर जा रही महिला से छिनैती मामले में बसखारी पुलिस टीम ने दो शातिर अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि बसखारी बैंक ऑफ बड़ौदा से रु.25 हजार कैश निकालकर बसहिया निवासी सावित्री देवी पत्नी राजाराम घर जा रही थी कि दो बदमाशों ने महिला को अकेला देख ओवरटेक कर झोले में रखा कैश एवं मोबाइल ले कर फरार हो गए थे जिसमें पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल ट्रेकिंग तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से 72 घंटे के अंदर अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने आजमगढ़ जनपद के थाना निजामाबाद के डोडोपुर निवासी अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश नसीम पुत्र करिया नट उर्फ सुरेन्द्र, करिया नट उर्फ सुरेन्द्र पुत्र स्व० कन्हैया नट द्वारा छीने गए 25 में से 23 हजार रुपया एवं मोबाइल तथा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर नव दुर्गा डिग्री पीजी कॉलेज खसरोपुर से गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से बरामद चोरी की मोटरसाइकिल मऊ जनपद का बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी नसीम पुत्र करिया नट उर्फ सुरेंद्र के खिलाफ अकबरपुर, बसखारी तथा महाराजगंज में एक-एक मुकदमा पंजीकृत है। तो वहीं सुरेंद्र पुत्र कन्हैया नट के खिलाफ, बसखारी ,अकबरपुर तथा आजमगढ़ में 19 मुकदमे पंजीकृत है। बता दें कि सुरेंद्र निजामाबाद का ब्लैकलिस्टेड हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस द्वारा लूट कांड में पकड़े गए दोनों आरोपी पिता पुत्र हैं जो की अपराध को छुपाने के लिए एक साथ घटना को अंजाम देते हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!