महिला समेत तीन की पिटाई करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
जलालपुर,अंबेडकरनगर। घर में घुसकर मारपीट कर महिला समेत तीन को घायल करने वाले चार आरोपियों के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर गांव में लगभग 11 बजे घटित हुई। गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया कि वह अपने घर के पास मौजूद था। इसी समय गांव निवासी लालजी, सुभाष, ब्रिजेश मौर्य, अवधेश मौर्य ने एकराय होकर लाठी, डंडा और राड से लैस होकर गाली-गलौज देते हुए मारने पीटने के उद्देश्य से दौड़ा लिया। जान बचाने के लिए वह घर में घुस गया किंतु उक्त चारो लोगों द्वारा उसके घर में घुस कर मारपीट करना शुरू कर दिया गया। मारपीट की वजह से उसका सिर फट गया तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई। चीख पुकार सुनकर बीच-बचाव करने आई माता चंद्रावती व भाई अश्वनी की भी पिटाई कर सिर फोड़ दिया गया। जब तक अन्य पड़ोसी आते उक्त चारों हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर लालजी, सुभाष, ब्रिजेश मौर्य व अवधेश मौर्य के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।