महिला प्रिंसिपल को गाली देने और धमकी प्रकरण में पुलिस ने की कार्यवाही
अम्बेडकरनगर। महिला प्रिंसिपल के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध गाली गलौज आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के कृष्णा नगर कालोनी निवासिनी रीता पाण्डेय पत्नी डॉ राज कपूर पाण्डेय ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पहितिपुर मार्ग स्थित शिव पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल है और परिसर में निवास करती है। वर्तमान समय में स्कूल बंद है और पति जलालपुर कस्बा स्थित मुलायम सिंह यादव महिला पूजी कालेज का प्राचार्य है जो वर्तमान समय में परीक्षा में व्यस्त है। 13 जनवरी की सुबह पति विद्यालय के लिए जा रहे थे और मैं खिड़की की सफाई कर रही थी। खिड़की खोलने पर पड़ोसी विनय वर्मा पुत्र अवधेश वर्मा भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस आरोपी को समझा बुझाकर वापस लौटी किंतु आरोपी विनय वर्मा आये दिन अपमानित करता है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी विनय के विरुद्ध गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया गया है।