Ayodhya

महिला को धमका कर दुष्कर्म के मामले में पुलिस की त्वरित कार्यवाही,युवक गिरफ्तार

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां के साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म करने के मामले में पहले प्रकाशित खबर का त्वरित असर देखने को मिला। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने मंगुराडिला बाजार निवासी एक युवक पर डरा-धमका कर दुष्कर्म करने और घटना का जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाली प्रभारी हीरालाल यादव ने बताया कि प्राप्त निर्देशों और प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस टीम ने रविवार को दबिश देकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!