Ayodhya

महिला को गुमराह कर ठप्पे बाजों ने उतरवाया जेवरात, लेकर फरार

 

टांडा,अंबेडकरनगर। घर से बसखारी जाने के लिए निकली महिला के साथ दो टप्पे बाजों ने दिग्भ्रमित कर सोने के जेवरात उतरवा लिये और लेकर फरार हो गये। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। तमकीन इम्तियाज पत्नी अहमद जमाल निवासिनी मोहल्ला अलहदादपुर थाना अलीगंज ने टांडा कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि 8 अप्रैल को अपने घर से ई रिक्शा पर बैठकर बसखारी जा रही थी कि बकरहवा पुल मोहल्ला हयातगंज के पास पहुची तो एक बुलेट मोटर साईकिल पर दो युवक सवार होकर ई रिक्शा आकर रोकवा रहे थे इसी बीच ई रिक्शा रुकते ही बोले कि कब से आवाज दे रहे है रोक नही रहे हो। पीछे साहब की गाड़ी आ रही है फिर मुझसे बोले कि आज तुमने न्यूज नही पढ़ी है संगीता मैडम की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है जेवर पहन कर निकलना मना है जेवर निकाल कर पर्स मे रख लीजिये उनके कहने पर अपने सोने के जेवरात चार सोने का कंगन व एक ग्रस लेट सोने का एक गले की चौन उनके कहने पर उनको दे दिया और उन्होने एक कागज की पुड़िया को मुझको दे दिया कहा कि इसको अपने बैग में रख लो देखना नही कुछ दूर आने जाने पर मेरे भतीजे माज ने मुझसे कहा कि बुआ पुड़िया देखो तो मैने वेग खोला और कागज की पुड़िया देखी तो उसमे जेवरात नही थे वल्कि प्लास्टिक का एक मोटा कंगन निकला घटना को तमाम लोगो ने देखा व सुना है। टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!