Ayodhya

महिला को अवैध गोमाश व औजार के साथ किया गिरफतार, नौ अभियुक्त हुये फरार

टाडा (अम्बेडकरनगर) मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने एक महिला को अवैध गोमाश व औजार के साथ किया गिरफतार,
नौ अभियुक्त हुये फरहर ,पुलिस ने किया गोवध अथिनियम सहित विभिन्नधाराओ मेमुकदमा पंजीकृत, संजय कुमार यादव हमराह का० हरसोबिन्द का० इन्द्रपाल सिंह चौकी हाजा से रवाना होकर रोकथाम जुर्म जरायम देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील होकर इल्तिफातगंज पहुँचे.

जहाँ उपनिरिक्षक जयकिशन सिंह मय हमराह का0 राजेश यादव , हेमन्त कुमार ,आरती मिले हमलोग अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध में आपस मे वार्ता कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की ग्राम सहजौरा में आमिल पुत्र अजमेरी नि० सहजौरा के घर में कुछ लोगो द्वारा गोवंशीय पशुओं का वध करके मांस को बेचा जा रहा है।

इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले मुखबिर खास को लेकर आमिल के घर के पास पहुँचे मुखबिर खास दूर से ही आमिल का घर दिखाकर हट गया हम पुलिस वाले आमिल के घर पर एक बारगी दविश देकर घेर धारकर पकड़ने का प्रयास किया गया तो मौके से एक महिला को म0आ0 आरती के मदद से कब्जा पुलिस में लेकर नाम पता पूछा गया तो महिला ने अपना नाम शबाना पत्नी अमजद निवासी सहजौरा (इल्तिफातगंज) थाना इब्राहिमपुर उम्र 38 वर्ष बताया.

भागने वाले व्यक्तियों का नाम अमजद पुत्र स्व0 हसनैन, आमिल पुत्र अशगर ,अकरम पुत्र असगर, – महबूब आलम पुत्र इसहाक, – रुकीना पत्नी आमिल, -हदीउल पुत्री अजमेरी , कालू पुत्र स्व0 हसनैन, कल्लू पुत्र स्व0 अजमेर समस्त साकिनान सहजौरा ( इल्तिफातगंज) थाना इब्राहिमपुर बताया हमराहियान के मदद से उक्त व्यक्तियों के गिरफ्तारी हेतु पीछा किया गया परन्तु घनी आबादी होने के कारण मौके का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे.

मौके पर एक प्लास्टिक की बोरी पर रखा कमरे में लगभग 40 किलो खुला हुआ गोवंशीय पशु का मांस कटा हुआ एवं पत्नियाँ में काली रंग छोटे छोटे तौल कर लगभग दो दो किलों वजन की 5 पैकेट व एक सीमेन्ट का ठीहा व ठीहे के पास में दो अदद लोहे के चापड़ व दो अदद चाकू रखा हुआ था तथा महिला शबाना के दाहिने हाथ से एक अदद चाकू लिये हुए पायी गयी तथा काली रंग की पन्नियों में करीब 02-02 किलों ग्राम गौमांस भरे 5 पन्नियाँ हुए में रखे हुए लगभग 10 Kg बरामद हुआ पकड़ी गयी.

महिला से इतनी मात्रा में गोवंशीय पशुओं के मांस के बारे में पूछा गया तो अपनी गलती की माँफी माँगते हुए बताया की साहब गलती हो गयी मॉफ कर दो हम लोग इसी गोवंशीय पशुओं का मांस बेचकर अपना जीवकोपार्जन करते हैं। लोग बराबर हिस्सा लेते है। गोवंशीय पशुओं को पकड़कर हम लोग घर पर लाकर वध करके छोटे छोटे टूकडे करके बेचते हैं। पन्नियों में 02-02 किलों वजन करके

पैक करके बेचने से जो मुनाफा मिला है उसी से अपने घर का खर्चा चलाते हैं । मौके पर गोवंशीय पशुओं के मांस का वजन कराया गया प्लास्टिक की बोरी पर रखा हुआ गोवंशीय पशु का मांस लगभग कुल 50 किलों गोमांस पाया गया ,पुलिस ने गोवध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!